यूएचआईडी (UHID) का नाम सुनकर आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे कि UHID फुल फॉर्म इन हिंदी UHID Full Form in Hindi, UHID meaning in Hindi, UHID ka full form क्या है? यू एच आई डी क्या होता है? आदि।
यहां हम आपको यूएचआईडी (UHID) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। UHID के कई सारे लाभ नागरिकों को मिलते हैं इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि UHID का फुल फॉर्म क्या है?
जब से दुनिया में कोरोना वायरस फैला है तब से हर देश अपनी चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास कर रहा है इसी प्रकार हमारे भारत देश में भी केंद्र सरकार द्वारा एक अहम कदम चिकित्सा के क्षेत्र में उठाया गया है जिसका नाम यूएचआईडी (UHID) है।
यदि आप यूएचआईडी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें, यहाँ हम आपको UHID फुल फॉर्म इन हिंदी (UHID Full Form In Hindi) की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यूएचआईडी (UHID) की घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी इसलिए इस बात पर कोई शक नहीं है कि यह नागरिकों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।
तो आइए सबसे पहले यह जानते हैं की यू एच आई डी फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है।
UHID Full Form in Hindi (यूएचआईडी का फुल फॉर्म क्या है?)

यूएचआईडी नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) के अंतर्गत लागू किया गया है इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि यूएचआईडी आखिर क्या है और इसके बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि UHID का फुल फॉर्म Unique Health Id (यूनिक हेल्थ आईडी) या Unique Health Identity होता है, और UHID का हिंदी फुल फॉर्म विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान नंबर है।
अब इसका फुल फॉर्म तो आपको समझ आ गया होगा लेकिन अभी भी बड़ा सवाल यह है कि UHID क्या है और इससे किस प्रकार का फायदा नागरिकों को मिलता है। तो यह जानने के लिए आइए आगे बढ़ते हैं और अगले सेक्शन पर नजर डालते है।
UHID क्या है?
जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना वायरस के दौरान पूरी दुनिया स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही थी और इस वजह से हर देश अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन नाम की एक संस्था द्वारा यू एच आई डी (UHID) की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसका पूरा नाम यूनिक हेल्थ आईडी अर्थात यूनिक हेल्थ आईडेंटिटी है।
इसके नाम से आप समझ सकते हैं यह स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के द्वारा देश के नागरिकों को डिजिटल सुविधा प्रदान करने के लिए यह पहल की गई है जहां डिजिटल हेल्थ आईडी नागरिकों को प्रदान की जाती है।
अब सवाल यह है कि यह आखिर होता क्या है?
तो आसान शब्दों में हम आपको बताएं तो यह एक तरह का रिकॉर्ड है जहां आपके स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी अर्थात आपकी हेल्थ हिस्ट्री मौजूद होगी।
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जैसी कई संस्थाओं में अपने पेशेंट के डेटाबेस को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से यूएचआईडी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उन्हें अपने पेशेंट की पहचान करने में काफी आसानी होती है। देश के नागरिकों के स्वास्थ्य का डेटाबेस बनाने के लिए ही मुख्य रूप से इसकी आवश्यकता महसूस हुई।
यहा जितनी भी नीतियां बनाई जाती है वह आसानी से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जा सकती है जिसमें से यूएचआईडी भी एक है। इससे आप समझ सकते हैं कि डिजिटल युग से चिकित्सा का क्षेत्र भी पीछे नहीं रहा है।
यूएचआईडी नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि UHID प्राप्त करने के बाद व्यक्ति के हेल्थ रिकॉर्ड आसानी से मेंटेन हो सकते हैं। जब आपका यूएचआईडी जनरेट हो जाता है तो आप दुनिया के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में स्वास्थ्य से संबंधित कागजात लिए बिना भी जा सकते हैं क्योंकि डॉक्टर आपके यूएचआईडी कार्ड के माध्यम से आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री देख सकता है।
अर्थात आपका एक प्रकार का कार्ड जनरेट किया जाता है जिसे आप डॉक्टर को दिखाएंगे और डॉक्टर कंप्यूटर में आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री देख पाएगा। यह बिल्कुल आधार कार्ड की तरह ही एक कार्ड होता है जहां सेहत से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद होती है।
UHID कार्ड कहाँ बनवायें?
एक सवाल आपके मन में यह भी आ रहा होगा कि आप यूएचआईडी कहां बनवा सकते हैं?
तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि किसी भी अस्पताल, पीएचसी या हेल्थ केयर सेंटर में आप यू एच आईडी बनवा सकते हैं, हालांकि इसके लिए जरूरी है कि वह संस्था नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री से जुड़ी हुई हो।
आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां आप यूएचआईडी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कुछ ही समय में यूएचआईडी जनरेट कर पाएंगे।
यह प्रक्रिया इतनी आसान और फायदेमंद है कि अब नवजात बच्चों का भी यूएसआईडी बनवाया जा सकता है और इसके लिए आपको केवल बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इसके अलावा अन्य बच्चों के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए युएचआईडी बनाई जाती है।
इससे आप समझ सकते हैं कि बिना किसी पेपर वर्क के आसानी से यूएचआईडी का इस्तेमाल करके अपनी सेहत की संपूर्ण जानकारी डॉक्टर को दे सकते हैं।
यूएचआईडी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
UHID क्या होता है?
UHID एक हेल्थ कार्ड होता है जिसका फुल फॉर्म Unique Health Identity है, इस कार्ड के द्वारा डॉक्टर कंप्यूटर में आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री देख सकते हैं।
यूएचआईडी नंबर का फुल फॉर्म क्या है?
यूएचआईडी नंबर का फुल फॉर्म Unique Health Id या Unique Health Identity होता है।
निष्कर्ष – UHID Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको UHID की सम्पूर्ण जानकारी साझा की है यूएचआईडी क्या होता है, UHID ka full form, UHID full form in Hindi & English क्या है, यूएचआईडी कार्ड कहाँ बनवाएं इत्यादि। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और UHID कार्ड बनवाने के फायदे भी पता लग गए होंगे।
अगर फिर भी आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे। बाकी आप इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करके उन्ही भी यूएचआईडी कार्ड के बारे में जानकारी जरुर दें।
लोग अक्सर इन्टरनेट पर इससे जुड़े सवाल सर्च करते रहते हैं जैसे की UHID full form in Medical, UHID full form in Hospital, UHID full form in Insurance, UHID means in Hindi,UHID number क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बतादें इन सभी का फुल फॉर्म Unique Health Identity ही होता है।
अन्य पढ़ें:-