SRH के बारे मे कई सवाल आपके मन मे उठ रहे होंगे जैसे कि SRH फुल फॉर्म इन हिंदी (SRH Full Form In Hindi) या SRH फुल फॉर्म इन आईपीएल (SRH Full Form In IPL) क्या है? SRH क्या है? SRH टीम क्यों पॉपुलर है और इसके कप्तान कौन हैं? इत्यादि।

अगर आप इनमे से किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो अब आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट मे हम आपको इससे सम्बन्धित सारी आवश्यक जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

भारतीय लोगों के मन पसंद खेलों मे क्रिकेट का नाम सबसे पहले आता है और इसी खेल मे आईपीएल अर्थात इंडियन प्रिमियर लीग नाम का एक टूर्नामेंट खेला जाता है जिसमें कई टीम आपस मे मुकाबला करते हैं। आज हम एक ऐसी ही पॉपुलर टीम के बारे मे आपको बताएंगे जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इस टीम का नाम है SRH।

बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें IPL देखना तो पसंद है लेकिन इसके टीम की सारी जानकारी नहीं है इसलिए आज हम SRH की विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं।

तो चलिए बिना देर किये आज का पोस्ट शुरू करते हैं और SRH फुल फॉर्म इन आईपीएल (SRH Full Form In IPL) के बारे मे जान लेते हैं।

SRH Full Form in IPL (एसआरएच का मतलब क्या होता है?)

यदि आपको आईपीएल देखना पसंद है और आप आईपीएल में खेलने वाली एसआरएच (SRH) टीम को सपोर्ट करते हैं तो आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

सबसे पहले आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि एसआरएच फुल फॉर्म इन आईपीएल क्या होता है? यदि आप आईपीएल में खेलने वाली इस टीम का फुल फॉर्म जानने के लिए हमारी साइट पर आए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SRH का फुल फॉर्म Sunrisers Hyderabad होता है जिसे हिंदी में सनराइजर्स हैदराबाद कहा जाता है।

आपने इस टीम के बारे में पहले भी जरूर सुना होगा क्योंकि यह टीम बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस टीम को सपोर्ट करते हैं।

यदि आप भी इनमें से एक हैं और जानना चाहते हैं कि SRH क्या है? तो आइए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं कि एसआरएच आईपीएल में क्या भूमिका निभाता है और इस टीम में कौन-कौन से शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

SRH क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो क्रिकेट के क्षेत्र में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इस टूर्नामेंट में पहले 8 टीमें मिलकर आपस में मुकाबला किया करती थी। लेकिन 2022 में ही इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों को शामिल किया गया और अब 10 टीमें इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट खेलती हैं।

इसी टूर्नामेंट में एसआरएच (SRH) नाम की एक टीम है जिसका पूरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद है। यह टीम सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। 

यहां हम आपको SRH से संबंधित बहुत ही बेहतरीन जानकारियां देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें और एसआरएस फुल फॉर्म इन आईपीएल (SRH Full Form In IPL) के बारे में और विस्तार से जानने के लिए यहां दी गयी सारी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

यदि हम बात करें एसआरएच अर्थात सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तो यह हैदराबाद की एक फ्रेंचाइजी टीम है, जिसके अंतर्गत कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है। आपको इस बात का ज्ञान भी होना चाहिए कि इसी टीम को ऑरेंज आर्मी (Orange Army) के नाम से भी जाना जाता है।

आपने भी इस टीम को आईपीएल में खेलते हुए जरूर देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले इस टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद नहीं था बल्कि पहले इस टीम को डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के नाम से जाना जाता था।

SRH Team Members 2023

जैसा कि हमने आपको बताया कि SRH की टीम मे कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं तो क्या आप जानना चाहेंगे कि SRH मे कौन- कौन शामिल है तो आइये इसकी सुचि पर एक नज़र डालते हैं:-

  • Kane Williamson 
  • Abdul Samad 
  • Umran Malik 
  • Washington Sundar    
  • Nicholas Pooran
  • T Natarajan    
  • Bhuvneshwar Kumar    
  • Priyam Garg    
  • Rahul Tripathi    
  • Abhishek Sharma    
  • Kartik Tyagi    
  • Shreyas Gopal    
  • J Suchith    
  • Aiden Markram    
  • Marco Jansen    
  • Romario Shepherd    
  • Seam Abbott    
  • R Samarth    
  • Shashank Singh    
  • Saurabh Dubey    
  • Vishnu Vinod    
  • Glenn Phillips    
  • Fazalhaq Farooqi

SRH टीम की स्थापना?

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बारे में यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपको इस बात की जानकारी भी जरूर होनी चाहिए कि इसकी स्थापना कब और किसके द्वारा की गई थी?

जैसा कि आपने जाना कि सनराइजर्स हैदराबाद को पहले डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के नाम से जाना जाता था जिसे 2012 में समाप्त कर दिया गया और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की स्थापना की गई। इस टीम की स्थापना सन टीवी नेटवर्क (Sun Tv Network) के द्वारा की गई थी।

अब आप समझ गए होंगे कि एसआरएच (SRH) की स्थापना कब हुई और किसके द्वारा हुई, तो आइये अब ये भी जान लेते हैं कि एसआरएच टीम के मालिक कौन हैं।

SRH टीम के मालिक?

अब आपके मन मे ये सवाल भी कभी ना कभी जरूर आया होगा कि SRH टीम के मालिक कौन हैं? तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि SRH टीम के मालिक कलानिधि मारन हैं।

अब आइये ये जानते हैं कि SRH टीम के कप्तान कौन हैं।

SRH टीम के कप्तान?

जैसा कि आपने जाना कि कितने शानदार खिलाड़ी इस टीम मे मौजूद हैं तो सवाल ये उठता है कि इस टीम का कप्तान कौन है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले IPL के मुकाबले मे Kane Williamson इस टीम की कप्तानी संभालने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए हम ये भी बता देते हैं कि Kane Williamson New Zealand Cricket टीम के वर्तमान कप्तान हैं। 

आइये अब जानते हैं कि इस टीम के वर्तमान कोच कौन हैं।

SRH टीम के कोच?

आप ये जरूर जानते होंगे कि हर एक टीम के प्रमुख और फील्डिंग कोच होते हैं जो टीम को बेहतर बनाने के लिए और शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार करते हैं। इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद टीम के भी कोच हैं जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। 

यदि बात की जाए Sunrisers Hyderabad टीम के मुख्य कोच की तो आपको हम बता दें कि इसके प्रमुख कोच  Trevor Bayliss हैं और इस टीम के फील्डिंग कोच Biju George हैं।

SRH के अन्य फुल फॉर्म
SRH full form in MedicalSexual and Reproductive Health and Research
SRH full form in ChatSecret Raccoon Handshake
SRH full form in CricketSunrisers Hyderabad
SRH टीम से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
एसआरएच फुल फॉर्म क्या है?

एसआरएच का फुल फॉर्म Sunrisers Hyderabad है।

एसआरएच 2023 का मालिक कौन है?

एसआरएच अर्थात सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कलानिधि मारन हैं।

निष्कर्ष – SRH Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको SRH क्या है, SRH ka full form, SRH full form in Hindi & English, SRH full form in IPL क्या होता है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और एसआरएच के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-