दोस्तों, अपने हाल फिलहाल या पहले कभी RIP शब्द सुना होगा तभी आप आज इसके बारे में जानना चाहते हैं और इस पोस्ट पर आयें है. RIP full form क्या है (What is RIP full form in Hindi) और रिप का इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है?
किसी भी चीज़ के बारे में लिखने या बोलने से पहले आपको उसका सही मतलब पता होना बहुत जरूरी है. आप किसी की देखा देख उस शब्द को एक टाइम पर बोल तो देंगे लेकिन उसका अर्थ आपको तब भी समझ नहीं आएगा.
इसलिए आज इस पोस्ट में आपको RIP ka full form और रिप के बारे में डिटेल जानकारी मिलेगी पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
Contents
RIP Full Form in Hindi (रिप का फुल फॉर्म क्या है)?

RIP का फुल फॉर्म “Rest in Peace” होता है. इसे हिंदी में शांति से आराम करें या फिर आत्मा को शांति मिले ये भी कहा जाता है.
सोशल मीडिया पर इस शब्द का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता है. किसी के मर जाने या फिर किसी भी वजह से व्यक्ति की death हो जाने पर इस शब्द को बोला जाता है.
आजकल हर चीज़ को शोर्ट में बोलने का ट्रेंड सा बन गया है, जैसे Good morning (GM), Good night (GN), Take care (TC), Fine (F9) और Oh My God! (OMG) में बदल चूका है, इसी तरह Rest in Peace को शोर्ट में RIP कहा जाता है दोनों का मतलब एक ही होता है.
लोग अपनी सहूलियत के लिए या एक फैशन के चलते शोर्ट फॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करते है.
RIP full form in English | Rest in Peace |
RIP full form Meaning in Hindi | आत्मा को शांति मिले |
RIP full form in Marathi | शांततेत विश्रांती घ्या |
RIP full form in Tamil | சாந்தியடைய |
RIP full form in Punjabi | ਸ਼ਾਂਤੀ |
RIP का इस्तेमाल क्यों करते हैं?
किसी व्यक्ति के मर जाने के बाद उसकी आत्मा को शांति मिले इसलिए रिप का इस्तेमाल किया जाता है. लोग इस शब्द का इस्तेमाल मरे हुए व्यक्ति के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए करते है.
मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए हर धर्म में कुछ ना कुछ किया जाता है. उसी तरह सोशल मीडिया पर रिप को श्रद्धांजलि के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram सभी प्लेटफार्म पर मर जाने वाले व्यक्ति की फोटो के साथ R.I.P लिख कर शेयर किया जाता है.
कोरोना काल में तो आपने ये चीज़ देख ही ली होगी. रोजाना ऐसी बहुत सी पोस्ट आपको देखने के लिए मिली होंगी.
R.I.P का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है?
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया सोशल मीडिया पर रिप का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही ईसाई और बहुत से अंग्रेज भी मरने वाले की कबर पर RIP लिखवाते है.
मरने वाले व्यक्ति की फोटो पर भी RIP लिखा जाता है.
RIP का इतिहास (रिप की उत्पत्ति कैसे हुई)
RIP (Rest in Peace) का इस्तेमाल 18 वीं शताब्दी से किया जाना शुरू हुआ है. RIP Latin Requiescat in pace का एक मुहावरा है.
रिप का इस्तेमाल शाश्वत आराम और शांति की आत्मा की कामना करने के लिए किया जाता है.
RIP शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले ईसाई धर्म के लोगो ने किया था. और आज हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है.
R.I.P के अन्य फुल फॉर्म
वैसे रिप का हिंदी मीनिंग किसी वस्तु को चीर देना या तेज़ी से या अचानक चिर जाना होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल लोग Rest in peace की शोर्ट फॉर्म की जगह पर करते है.
RIP full form in Networking/Computer
Routing Information Protocol
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके साथ RIP Full form in Hindi, Full form of RIP, RIP meaning (RIP full form for death in Hindi), Rest in Peace Meaning in Hindi की पूरी जानकारी शेयर की है, पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
अन्य पढ़ें:-