पीएफआई से जुड़े आपके जो भी सवाल हैं जैसे की पीएफआई क्या है, PFI full form in Hindi क्या होता है, PFI के कार्य क्या है. इन सभी सवालो का जवाब आपको आज की पोस्ट में मिलने वाला है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.

PFI Full Form in Hindi (पीएफआई का मतलब क्या है?)

PFI full form in Hindi

PFI full form in English – Popular Front of India

PFI full form in Hindi – पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

PFI का फुल फॉर्म “Popular Front of India” है. हिंदी में इसे “पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया” कहते हैं. PFI भारत देश में एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है. जिसे पिछड़े और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला संगठन बताया जाता है. PFI की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के उतराधिकारी के रूप में हुई थी. 

PFI संगठन की शुरुआत केरल के कालीकट से हुई और इसका मुख्यालय दिल्ली के शाहीन बाग में स्थित है. पीएफआई संगठन साल 2006 में ज्यादा सुर्ख़ियों में आया था, क्योंकि उस समय दिल्ली के राम लीला मैदान में PFI ने नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस का प्रोग्राम आयोजित किया था. तब मुस्लिम समुदाय के लोग इस कांफ्रेंस में बड़ी मात्रा में शामिल हुए.

पीएफआई एक मुस्लिम समूह से जुड़ा हुआ है इसलिए इनके अधिकतर कार्य मुस्लिमों से जुड़ी गतिविधियों से होते हैं. वर्तमान समय में PFI देश के 23 राज्य के साथ जुड़ चूका है, और अपनी गतिविधियों जो की खुद को स्वतंत्रता, सुरक्षा और न्‍याय करने वाला समर्थक बताता है उन्हें अंजाम देता रहता है. मुस्लिमों के अलावा देश के तमाम दलितों, आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार, दुर्व्यवहार के लिए भी PFI संगठन समय-समय पर आवाज़ उठाता है.

पीएफआई की स्थापना कब हुई?

पीएफआई (PFI) संघठन की स्थापना 22 नवंबर, 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य समूह के तौर पर की गयी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली के शाहीन बाग में है.

पीएफआई का विवादों से सम्बन्ध

ऐसे बहुत से विवाद हैं जिन्होंने कई बारी पीएफआई संगठन के सामने अपनी दस्तक दी है. PFI को एक समूह के तौर पर सिमी (स्टूडेंट्स इस्लाक मूवमिमेंट ऑफ इंडिया) का विंग भी कहा जाता है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अप्रैल 1977 में सिमी (SIMI) संगठन को बैन कर दिया गया था. इसकी जगह शोषित मुसलमानों, आदिवासियों और दलितों के अधिकारों के लिए पीएफआई (PFI) की स्थापना की गयी. पीएफआई की ज्यादातर गतिविधियां सिमी से मिलती जुलती हैं. वर्तमान समय में PFI को बैन करने के लिए उत्तर प्रदेश तेजी दिखा रहा है.

PFI के अन्य फुल फ़ॉर्म

PFI full form in LawPopular Front of India
PFI full form in BankingPrivate Finance Initiative
PFI full form in MailPrivate Finance Initiative
PFI full form in MedicalPhysiological Frailty Index
PFI full form in IndiaPopular Front of India

PFI से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

PFI के संस्थापक कौन है?

PFI का पूर्ण रूप होता है “Popular Front of India”. PFI एक भारतीय समाजवादी संगठन है जो 2006 में केरल में स्थापित किया गया था। इस संगठन के संस्थापकों में असलम शेख, पेरियार जेहादी, मोहम्मद इस्माईल, सिद्धीक खान, अनीस अहमद, महमूदुल हसन इत्यादि शामिल थे।

PFI का गठन कब हुआ?

PFI का गठन 22 नवंबर 2006 में हुआ था.

निष्कर्ष – PFI Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको PFI kya hai, PFI full form in Hindi, PFI ka full form kya hai, Full form of PFI क्या होता है. इसकी पूरी जानकारी शेयर की है. पोस्ट पसंद आये या आपको इससे कुछ मदद मिले तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.

अन्य पढ़ें:-