दोस्तों, आपने कभी ना कभी PCR शब्द तो सुना ही होगा. वैसे तो PCR के बहुत से फुल फॉर्म होते हैं, लेकिन यहाँ हम आपको PCR full form in Police, PCR ka full form in Hindi क्या है, इस बारे में जानकरी देने वाले हैं. सम्पूर्ण जानकारी की लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
Contents
पीसीआर का फुल फॉर्म क्या होता है (Full Form of PCR in Police)

PCR full form in English – Police Control Room
PCR full form in Hindi – पुलिस नियंत्रण कक्ष
PCR का फुल फॉर्म “Police Control Room” होता है, हिंदी में इसे पुलिस नियंत्रण कक्ष कहते हैं. पीसीआर एक नियंत्रण कक्ष होता है. जो की आपातकालीन स्थिति में संचार प्रौद्योगिकी में प्रगति का उपयोग करके तत्काल उपचार देने की इजाज़त प्रदान करता है. पुलिस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे अधिकारी ड्यूटी देते हैं. जिनका काम 100 नंबर पर कॉल करने वाले लोगो की सहायता करना होता है. PCR वाहनों के प्रशासनिक, पारदर्शिता की सभी जिम्मेदारी को भी संभालता है.
PCR का काम क्या होता है?
पीसीआर एक पुलिस कंट्रोल रूम होता है. जिस भी एरिया में कोई घटना या फिर गैर कानूनी काम होता है, उसकी सुचना या फिर शिकायत करने के लिए अगर कोई 100 नंबर पर कॉल करता है. तो वह कॉल PCR में जाती है और जो भी अधिकारी PCR में उस कॉल को receive करता है, वह अधिकारी उस एरिया के पास में जो भी थाना या पुलिस चौकी होती है उन्हें इस बारे में सूचित कर देता है. जिससे पुलिसकर्मी जाकर वहाँ जरुरी कार्यवाही कर सकें.
PCR में कितने अधिकारी काम करते हैं?
पीसीआर में एक समय में 2, 3 अधिकारी ही काम करते हैं. जिनका काम आने वाली कॉल्स को उठाकर सुनना होता है. पीसीआर अधिकारी 24*7 काम करते हैं.
PCR के क्या काम होते हैं?
- पीसीआर जिले के सभी पुलिस स्टेशन के साथ संपर्क में होता है.
- पीसीआर पूरे जिले में पुलिस विभाग की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है.
- PCR सभी स्तरों पर फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों को नियंत्रित करने के बीच संचारक की भूमिका निभाता है।
- PCR कानून और व्यवस्था का उचित निष्पादन सुनिश्चित करता है.
PCR की अन्य फुल फॉर्म
PCR full form in Medical/Biotechnology | Polymerase Chain Reaction |
PCR full form in Banking | Public Credit Registry |
PCR full form in Media | Production Control Room |
PCR full form in Law | Personal Criminal complaint |
PCR full form in Court | Protection of Civil Rights |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको PCR ka full form in Hindi, PCR full form क्या होता है, पीसीआर के कार्य क्या है. इस बारे में जानकारी शेयर की है. पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
अन्य पढ़ें