दोस्तों, अगर आप क्रिकेट के फैन हैं या फिर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आपने LBW शब्द सुना ही होगा. आज हम आपको LBW Ka full form क्या है, LBW का मतलब क्या होता है. इस बारे में जानकारी देने वाले हैं. सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
LBW Ka Full Form in Hindi (एलबीडबल्यू का फुल फॉर्म क्या है)

LBW Full form in English – Leg Before Wicket
LBW full form in Hindi – लेग बिफोर विकेट
LBW का फुल फॉर्म Leg Before Wicket है, जिसे हिंदी भाषा में लेग बिफोर विकेट कहा जाता है. वैसे एलबीडबल्यू के कई अन्य फुल फॉर्म भी हैं लेकिन हमने यहाँ क्रिकेट में उपयोग किये जाने वाले शब्द LBW के बारे में बताया है.
लेग बिफोर विकेट (LBW) क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज को आउट करने का एक तरीका होता है. क्षेत्ररक्षण पक्ष की अपील के बाद, अंपायर एक बल्लेबाज को LBW आउट कर सकता है. यदि गेंद विकेट से टकरा सकती थी, लेकिन गेंद बल्लेबाज के शरीर के किसी भी हिस्से द्वारा रोक दी जाती है. सिवाय बैट को पकड़े हुए हाथ को छोड़कर. बल्लेबाज को अंपायर द्वारा अवगत किया जा सकता है. अंपायर एक बल्लेबाज को एलबीडबल्यू आउट कर सकता है.
LBW आउट करने के लिए कुछ नियम और मापदंडो का पालन करना होता है. जिसके बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है.
लेग बिफोर विकेट के नियम क्या है (LBW Rules in Hindi)
दुनिया के कई देशों में क्रिकेट के बहुत से दीवाने है. भारत की बात की जाये तो यहाँ क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगो की संख्या काफी ज्यादा हैं. क्रिकेट में LBW क्या होता है ये तो सबको पता है. लेकिन बहुत ही कम लोग इसके नियम के बारे में जानते हैं. साल 1774 में एलबीडबल्यू नियम को सबसे पहले लाया गया था. इससे पहले बल्लेबाज अपने शरीर या फिर पैर के माध्यम से गेंद को विकेट पर लगने से पहले ही रोक लेता था. जिससे वह ओउट नहीं हो पता था.
LBW (Leg Before Wicket) के नियम निम्नलिखित है:-
- गेंद लेग स्टंप से बाहर टप्पा नहीं खानी चाहिए.
- गेंद बल्ले से बिलकुल भी टच नहीं करनी चाहिए.
- यदि गेंद बल्लेबाज के हाथों के ऊपर टच करती है तो बल्लेबाज को आउट घोषित नहीं किया जा सकता.
- यदि गेंद पैर या फिर शरीर से ना टकराये तो फिर उसको सीधे स्टंप से टकराना चाहिए.
- गेंद नो बॉल नहीं जानी चाहिए.
- बल्लेबाज के दस्तानो (Gloves) को बल्ले का ही हिस्सा माना जाता है यदि गेंद दस्तानें से टकराती है तो इसे LBW आउट नहीं माना जायेगा.
निर्णय लेते समय किसी तरह की कोई गलती न हो इसलिए आज के समय में क्रिकेट में वीडिओ रिप्ले का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है. जिसमे हर चीज़ को बारीकी से देखा जा सके.
LBW के अन्य फुल फॉर्म
LBW full form in Medical in Hindi | Low Birth Weight |
LBW full form in Software | Linux Binaries on Windows |
Full form of LBW in Electronics | Load Bearing Wall |
एलबीडब्ल्यू से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
क्रिकेट में LBW का क्या अर्थ है?
क्रिकेट में LBW का अर्थ Leg Before Wicket होता है.
LBW की शुरुआत क्रिकेट में कब हुई थी?
LBW अर्थात Leg Before Wicket की शुरुआत क्रिकेट में 1774 में हुई थी.
निष्कर्ष – LBW Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको LBW ka full form in Hindi, LBW full form in Cricket in Hindi क्या होता है इसकी पूरी जानकारी शेयर की है. उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको जरुर पसंद आयी होगी.
अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।
बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है।
भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं।
अन्य पढ़ें:-