KYC Full Form in Hindi | KYC क्या है और क्यों ज़रूरी है?

दोस्तों, आपने कभी ना कभी KYC शब्द सुना ही होगा, हो सकता है आज ही आपको किसी ने कहा हो के KYC कराओ. आज इस पोस्ट में हम आपको KYC full form in Hindi, KYC full form kya hai डिटेल में बतायेंगे.

KYC की जरुरत बैंक में खाता खुलवाने, लोन लेने, क्रेडिट कार्ड बनवाने, Mutual Fund, Insurance में इन्वेस्ट करने, Wallet बनाते टाइम या फिर locker लेते टाइम पड़ती है.

आसान शब्दों में कहें तो KYC का इस्तेमाल फाइनेंस से जुड़ी चीजों के लिए किया जाता है.

KYC Full Form in Hindi (What is KYC in Banks)

KYC Full form in Hindi

KYC Full form “Know Your Customer” होता है. जिसका हिंदी मतलब “अपने ग्राहक को जानो” है. केवाईसी द्वारा कोई भी बैंक या फिर finance कंपनी आपके बारे में जान पाती है जिसमे आपका नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और भी डिटेल्स शामिल होती हैं.

KYC full form in English  – Know Your Customer

KYC full form in Hindi – अपने ग्राहक को जानो

केवाईसी क्या होता है और KYC फॉर्म क्यों भरवाया जाता है?

जब आप finance से जुड़ा कोई भी काम करते हैं. चाहे वो बैंक में अकाउंट खुलवाना, लोन लेना, या फिर PayTm, Phone Pay जैसे wallet का इस्तेमाल करना ही क्यों ना हो, तब आपके Identity verification के लिए KYC का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे ग्राहक की पहचान हो सके और वो व्यक्ति बैंक या फिर किसी भी फाइनेंस कंपनी के साथ धोकाधडी ना कर सके.

ये प्रक्रिया RBI (Reserve Bank of India) द्वारा चलायी गयी है. इसलिए आपसे बैंक खाता खुलवाते टाइम, या फिर किसी भी तरह का finance करवाते समय KYC फॉर्म भरवाया जाता है. जिससे आपका Identity और Address Verification पूरा किया जा सके और आपका डाटा record में सेव हो सके.

KYC कितनी तरह की होती है (KYC Types)

KYC कई तरह की होती हैं. कुछ Physical और कुछ Digital ये सर्विस देने वाले बैंक, कंपनी, वित्त संस्थान पर निर्भर करता है वो किस तरह की KYC स्वीकार करते हैं. लेकिन सबका काम एक ही होता है आपका data collect करके आपके बारे में जानकारी प्राप्त करना. 

नीचे हमने KYC के कुछ types आपके साथ शेयर किये हैं.

eKYC क्या है – e KYC Full Form

eKYC जानने से पहले इसका फुल फॉर्म जान लेते हैं. eKYC का फुल फॉर्म Electronic Know Your Customer होता है. जिसका मतलब है Electronic माध्यम से ग्राहक की पहचान करना इसे Digital KYC भी कहा जाता है. 

इसमें आपको physical कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना होता. ये KYC ज्यादातर आधार कार्ड और Pan card के द्वारा की जाती है. आपका Biometric data fetch करके इस प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.

e KYC Full Form in English

Electronic Know Your Customer 

e KYC Full Form in Hindi

Electronic माध्यम से ग्राहक की पहचान करना

cKYC क्या है – c KYC Full Form

cKYC का मतलब और C KYC की फुल फॉर्म Central Know Your Customer होता है. जिसका मतलब है केंद्रीय स्तर पर केवाईसी होना. इस KYC का इस्तेमाल ज्यादातर Insurance, Mutual Funds, NBFC (Non-Banking Financial Company) द्वारा किया जाता है.

Video KYC – What is Video KYC

ये केवाईसी video call द्वारा की जाती है. सर्विस देने वाली कंपनी का कर्मचारी विडियो कॉल के ज़रिये आपके डाक्यूमेंट्स देखता है और KYC को पूरा करता है.

KYC Documents – केवाईसी के लिए जरुरी दस्तावेज

हमने केवाईसी के लिए नीचे डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी है, जिनके द्वारा आप केवाईसी करवा सकते हैं. बैंक और फाइनेंस कंपनी द्वारा KYC के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसके साथ आप मांगे गये डाक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.

  • Aadhar card
  • Voter Id Card
  • Pan card
  • Driving License
  • Passport
  • NREGA Job Card

What is KYC in SBI – एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें

अगर आपका खाता SBI बैंक में है तो आपको SBI KYC के बारे में जानना जरुरी है. SBI केवाईसी जमा करने के लिए नीचे हमने आपको पूरी जानकारी दी है.

  1. SBI form पर Passport size कलर फोटो चिपका दें.
  2. Branch Code लिखें.
  3. CIF Number दें. जो की 11 digit का होता है.
  4. अकाउंट नंबर भरें, ये आपको बड़े ध्यान से भरना है.
  5. अपना नाम, जन्म तिथि और एड्रेस भरें. Address भरते समय आपको दो विकल्प मिलेंगे अपनी जरुरत के हिसाब से विकल्प चुनें.
  6. अपनी व्यवसाय और सालाना आय का विवरण दें. यह आपको सही तरीके से भरना है.
  7. इसके बाद Aadhar Card, Pan card, Address, Mobile Number, Email id भरकर और हस्ताक्षर करके फॉर्म जमा कर देना है. 
KYC से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
केवाईसी करने से क्या होता है?

केवाईसी करने से बैंक और वित्तीय संस्थानों को अपने ग्राहक की पहचान होती है, जिससे पैसों का लेन-देन करते समय कोई परेशानी नहीं होती. KYC करवाना भारतीय रिज़र्व द्वारा अनिवार्य हो चूका है.

KYC फुल फॉर्म क्या है?

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer है, जिसका अर्थ हिंदी में अपने ग्राहक को जानो होता हैं.

घर बैठे KYC कैसे करे?

घर बैठे KYC करने के लिए आप बैंक या फिर वित्तीय संस्थानों के कस्टमर केयर पर बात करके उनसे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या बैंक केवाईसी के लिए आधार अनिवार्य है?

नहीं, अगर आप केवाईसी के लिए अपना आधार बैंक में नहीं देना चाहते तो आप इसकी जगह माँगा गया कोई दूसरा दस्तावेज़ दे सकते हैं.

निष्कर्ष – KYC Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपने साथ KYC full form in Hindi, KYC ka full form क्या है, Full form of KYC, KYC full form in Banking, What is KYC in SBI की पूरी जानकारी शेयर की है.

पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Share via
Copy link