INR Full Form in Hindi | INR का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको INR full form in Hindi, INR का फुल फॉर्म क्या है, भारतीय सिक्को का इतिहास और इनकी सुरक्षा कैसे की जाती है, आई.एन.आर से जुड़ी पूरी जानकारी डिटेल में दी है. सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

INR Full Form in Hindi (INR Ka Full Form क्या है?)

INR Full Form in Hindi

INR Full form in English:- INR की Full Form है Indian Rupee.

हिंदी में:- Indian Rupee को हिंदी में “भारतीय रुपया” कहा जाता है.

Category: Money & Banking

INR का  फुल फॉर्म “Indian Rupee” होता है. हिन्दी में INR को भारतीय रूपया भी कहते है. Indian Rupee भारत की official currency है. जिसका नियंत्रण और जारी कर्ता रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया है. 

INR का symbol है. हिंदी और अंग्रेजी में रकम के आगे लगाया जाता है. नये symbol से पहले रुपये को हिन्दी में दर्शाने के लिए ‘रु’ और अंग्रेजी में Re. (1 रुपया), Rs. का प्रयोग किया जाता था.

भारतीय रुपये के प्रतीकको 2010 में शुरू किया गया था. इसको D. Udaya Kumar द्वारा बनाया गया है. INR का प्रतीक Devanagari Consonant (र) और लैटिन Capital letter “R” (इसके लंबवत बार के बिना) से लिया गया है.

नए रुपये के चिन्ह वाले सिक्कों की पहली series 8 जुलाई 2011 को circulate की गयी थी.

भारतीय नोटों पर 15 भाषाएं लिखी गई हैं. वर्तमान समय में Indian Rupee को सिक्को और नोटों में जारी किया जाता है. जिसमे 1, 2, 5, 10, 20 के सिक्के और 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के नोट शामिल हैं.

पुराने समय की बात करें तो 5,10,20,25 और 50 पैसे के सिक्के भी बाजार में उपलब्ध थे, लेकिन अब इस मुद्रा को बंद कर दिया गया है.

1 रुपये को 100 पैसों में विभाजित किया गया है.

भारतीय सिक्को का इतिहास

रुपया शब्द का प्रयोग सबसे पहले शेर शाह सूरी ने भारत मे अपने शासन काल 1540-1545 के दौरान किया था.

शेर शाह सूरी ने अपने शासन में जो रुपया चलाया वह एक चाँदी का सिक्का हुआ करता था जिसका वजन 11.534 grams के आसपास था.

शेर शाह सूरी के शासनकाल के दौरान शुरू किया गया ‘रुपया’ अब तक प्रचलित है. भारत में पैसे को पहले नया पैसा नाम से जाना जाता था. 

भारतीय नोटों की सुरक्षा कैसे की जाती है

Indian currency की सुरक्षा के लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखा गया है. जिससे कोई भी duplicate या फिर नकली पैसे बनाकर धोखा ना कर सके. जिसमे शामिल है:-

  • वाटरमार्क (Watermark)
  • पहचान चिह्न (Identification mark)
  • अप्रकट छवि (Hidden image)
  • सुरक्षा धागा (Security thread)
  • प्रतिदीप्ति (Fluorescence)
  • सूक्ष्मलेखन (Microwriting)
  • उत्कीर्णन (Engraving)
  • अंकन को समझझना (Understanding notation)
  • प्रकाश में परिवर्तनीय स्याही (Light convertible ink)
  • जालसाजी के विरूद्ध विधिक प्रावधान (Legal Provisions Against Forgery)

INR की अन्य फुल फॉर्म 

INR full form in MedicalInternational Normalized Ratio
PT INR full form/INR test full form/INR blood test full formInternational Normalized Ratio
INR full form in BankingIndian Rupee
INR full form CurrencyIndian Rupee
INR full form in Salary in HindiIndian Rupee
What is INR in MoneyIndian Rupee
निष्कर्षWhat is the Full Form of INR in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको INR full form in Hindi (What is the full form of INR), What is INR in India, INR का इतिहास क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है. 

पोस्ट पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

अन्य पढ़ें

Leave a Comment

Share via
Copy link