आज की इस पोस्ट में आपको एचयूएफ (HUF) के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिलेगा एचयूएफ क्या है, HUF का फुल फॉर्म, HUF full form in Hindi & English क्या होता है, HUF बनवाने के फायदे और एचयूएफ कौन बनवा सकता है इत्यादि।

क्या आप भी किसी तरह का इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं और उसमें छूट प्राप्त करना चाहते हैं? क्या आप भी अपनी पुश्तैनी ज़मीन पर टैक्स भरते-भरते तंग आ गए हैं? यदि हाँ, तो आप HUF बनवाकर टैक्स मे राहत प्राप्त कर सकते हैं। आपने कभी ना कभी तो एचयूएफ (HUF) के बारे में जरूर सुना होगा।

जब हम बात करते हैं इनकम टैक्स की तो हमारे ध्यान में यह बात सबसे पहले आती है कि यह टैक्स individual कंपनियों और फर्मों आदि पर लगाया जाता है जिसके लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। इसी तरह एचयूएफ (HUF) भी इनकम टैक्स से संबंधित एक महत्वपूर्ण तथ्य है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

यदि आपने इसके बारे में कभी नहीं सुना है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आप एचयूएफ (HUF) से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर लेंगे, यहां हम बहुत ही आसान भाषा में आपको एचयूएफ से संबंधित सारी बातें बताने वाले हैं। आपके मन में सबसे पहला सवाल यही आ रहा होगा कि एचयूएफ फुल फॉर्म इन हिंदी (HUF Full Form In Hindi) क्या है?

यदि ऐसा है तो इसका जवाब भी यहां आपको मिलने वाला है। HUF से संबंधित बहुत सारे सवाल हैं जो आपके मन में आ रहे होंगे और इसका जवाब प्राप्त करने के लिए यहां दी गई विस्तृत जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना जरूरी है। इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें, तो चलिए आज की पोस्ट की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले आपको यह बताते हैं कि एचयूएफ फुल फॉर्म इन हिंदी (HUF Full Form in Hindi) क्या होता है।

HUF Full Form in Hindi (एचयूएफ का मतलब क्या होता है?)

HUF Full Form in Hindi

यदि आप एक जॉइंट फैमिली में रहते हैं और पूरी फैमिली का एक ही बिजनेस है तो आपको एचयूएफ के बारे में जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कांसेप्ट है जिसे कानूनी मान्यता भी प्राप्त हो चुकी है और आप इसके जरिये अपना टैक्स बचा सकते हैं।

 बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें यह ज्ञात नहीं है कि एचयूएफ का फुल फॉर्म क्या होता है। यदि आप भी उनमें से एक है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि एचयूएफ का फुल फॉर्म Hindu Undivided Family (हिंदू उंडिवाइडेड फैमिली) होता है।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एचयूएफ फुल फॉर्म इन हिंदी (HUF Full Form In Hindi) क्या है, तो इसका जवाब है हिंदू अविभाजित परिवार जिसे हिंदू संयुक्त परिवार के नाम से भी जाना जाता है।

अब आपको इसका फुल फॉर्म तो समझ आ गया होगा लेकिन बड़ा सवाल यह है कि HUF क्या है? और इनकम टैक्स में इसका क्या रोल है?

तो यह जानने के लिए आपको अगले सेक्शन पर जाना होगा जहां इसकी विस्तृत जानकारी हमने प्रस्तुत की है तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि एचयूएफ क्या है।

HUF क्या है?

जैसा कि आपने जाना कि एचयूएफ का फुल फॉर्म हिंदू उंडिवाइडेड फैमिली अर्थात हिंदू अविभाजित परिवार होता है। इसके नाम से आप समझ सकते हैं कि यह परिवार को जोड़े रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कांसेप्ट है।

यदि हम सीधे शब्दों में इसे परिभाषित करें एचयूएफ इनकम टैक्स बचाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है। यदि अभी तक आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो अब इसकी जानकारी प्राप्त करके आप इनसे मिलने वाले फायदे का लाभ उठा सकते हैं।

एचयूएफ को इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 2(31) के तहत शामिल किया गया है। एचयूएफ के रूप में दर्ज परिवार को एक व्यक्ति के रूप में देखा जाता है अर्थात एचयूएफ एक परिवार होता है जिसके सभी सदस्य मिलकर एक इकाई का निर्माण करते हैं।

एचयूएफ परिवार में परिवार का मुखिया, पत्नी और बच्चे शामिल होते हैं और सभी को मिलाकर एक नाम दिया जाता है जिसके आगे एचयूएफ जोड़ दिया जाता है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि किसी परिवार का मुखिया महेश गुप्ता है और उसके परिवार मे उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं तो इस परिवार का HUF, Mahesh Gupta HUF होगा।

यहां परिवार का मुखिया कर्ता कहलाता है जो अपने परिवार के सभी लोगों की आमदनी और टैक्स का विवरण कर सकता है अर्थात एचयूएफ बनाने के बाद किसी भी परिवार का मुखिया ही इनकम टैक्स का हिसाब रख सकता हैं और अन्य सदस्यों को इस मामले में दखल देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

आपको यह बात भी पता होनी चाहिए कि किसी एचयूएफ परिवार के लिए अलग से पैन कार्ड जारी किया जाता है क्योंकि पूरे परिवार को एक व्यक्ति के रूप में देखा जाता है इसलिए एचयूएफ का एक अलग पैन नंबर आवेदक को दिया जाता है।

अर्थात जिस तरह किसी एक व्यक्ति पर इनकम टैक्स के नियम लागू होते हैं उसी प्रकार एचयूएफ बनाने के बाद पूरे परिवार को एक व्यक्ति के रूप मे देखा जाता है और उस पर भी वही नियम लागू किए जाते है जो एक व्यक्ति पर लागू किया जाता है।

इसके फायदों की जानकारी आने वाले सेक्शन में आपको विस्तार से बताई गई है, आइए पहले यह जान लेते हैं कि एचयूएफ कौन बनवा सकता है। 

HUF कौन बनवा सकता है?

हिंदू अविभाजित परिवार का नाम सुनकर बहुत लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या इस एचयूएफ को केवल हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बनवा सकते हैं?

यदि आप भी यही सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू धर्म को मानने वाले एचयूएफ बनवा सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ धर्म के अनुयायियों को एचयूएफ बनाने का अधिकार है जैसे की सिख, जैन और बौद्ध धर्म के लोग एचयूएफ बनवा सकते हैं क्योंकि इन्हे वित्तीय मामलों में एचयूएफ बनाने का अधिकार दिया गया है। हालांकि यहां इन लोगों के लिए यह शर्त रखी गई है की एचयूएफ के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति शादीशुदा होना चाहिए।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि मुस्लिम, ईसाई, पारसी आदि धर्म के लोगों को एचयूएफ बनाने का अधिकार नहीं दिया गया है और साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि यह सुविधा एक परिवार के लिए जारी की गई है अर्थात कोई एक व्यक्ति एचयूएफ नहीं बना सकता है।

आइए अब एचयूएफ से मिलने वाले फायदों पर भी नजर डालते हैं।

HUF के फायदे?

  • एचयूएफ बनाने के कई सारे फायदे आवेदक को मिलते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि इनकम टैक्स लोगों की आमदनी पर लगने वाला टैक्स है और यह एक सीमा से ऊपर आमदनी होने पर ही लगाया जाता है तो ऐसे में एचयूएफ बनाकर आप काफी हद तक अपना इनकम टैक्स बचा सकते हैं।
  • जितने ज्यादा लोग आपके परिवार में होंगे उतना ही ज्यादा फायदा आपको मिलेगा क्योंकि यहां उतने ही लोगों में आपकी कुल आमदनी बट जाएगी और एचयूएफ के अंतर्गत बने नियमों के अनुसार आपको ज्यादा टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
  • एचयूएफ बनाकर आप लाइफ इंश्योरेंस भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहां एचयूएफ अपने मेंबर्स को लोन भी प्रदान करता है। आप चाहे तो यहां से होम लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अपने पूर्वजों से मिली संपत्ति को एचयूएफ में शामिल करके काफी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है और यदि आप अपने पुश्तैनी जमीन को बेचते हैं तो उससे प्राप्त होने वाली रकम को भी एचयूएफ में ट्रांसफर कर सकते हैं, इससे आप पुश्तैनी ज़मीन पर टैक्स देने से बच जाएंगे।

एचयूएफ से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

क्या पति और पत्नी HUF बना सकते हैं?

जी हाँ, पति और पत्नी HUF बना सकते हैं।

एचयूएफ से टैक्स कैसे बचाएं?

एचयूएफ बनवाने के बाद HUF में शामिल सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता, टैक्स का भुगतान करने के लिए एक अलग से पैन कार्ड बनता है जिसके द्वारा HUF के नियम अनुसार टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

निष्कर्ष – HUF Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको HUF की सम्पूर्ण जानकारी साझा की है, एचयूएफ क्या है, HUF ka full form, HUF full form in Hindi & English क्या होता है, एचयूएफ कौन बनवा सकता है और एचयूएफ के फायदे क्या हैं इत्यादि।

बहुत से लोग इन्टरनेट पर HUF के बारे में कई अलग-अलग तरीकों से सर्च करते हैं जैसे की HUF full form in Income Tax/Banking/TDS/Company, Finance क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बतादें इन सभी का फुल फॉर्म Hindu Undivided Family ही है।

उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और एचयूएफ के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा, फिर भी पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे, बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करके और भी लोग को इसकी जानकारी दे सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-