आज के इस आर्टिकल में हम BFA कोर्स के बारे में बिल्कुल डिटेल से चर्चा करेंगे इस आर्टिकल के अंदर हम जानेंगे BFA Full Form in Hindi और BFA क्या है, इस प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल के अंदर आपको डिटेल से दी जाएगी तो अगर आप भी BFA के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आज के समय में आप लोगों को इतने ज्यादा कोर्स देखने को मिल जाते हैं कि आपको समझ नहीं आता कि 12th पास करने के बाद आप आगे क्या करेंगे, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगेगा और आप उसको करने के बारे में भी सोच सकते हैं।
चलिए फिर बिना देर किये BFA ka full form क्या है इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
BFA Full Form in Hindi (बीएफए का मतलब क्या होता है?)

तो चलिए दोस्तों जानते हैं की BFA का फुल फॉर्म क्या होता है इस पॉइंट के अंदर हम BFA का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जानेंगे।
BFA का फुल फॉर्म हिंदी में ललित कला स्नातक होता है और BFA का पूरा नाम इंग्लिश में Bachelor of Fine Arts है।
BFA क्या है?
आप में से काफी लोगों को BFA के बारे में जानकारी होगी, लेकिन कुछ लोगों को BFA का फुल फॉर्म पता लगने के बाद उन्हें यह इच्छा जरूर हुई होगी कि आखिर BFA क्या होता है? तो चलिए दोस्तों इस पॉइंट के माध्यम से हम समझते हैं कि BFA क्या है?
12th के बाद आपने काफी सारे कोर्स देखे होंगे उन्हीं कोर्स में से एक कोर्स है BFA, यानी कि बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यह कोर्स भी आप बारहवी के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है और जब आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपको आर्ट टीचर के तौर पर नौकरी मिल सकती है, या फिर आप एक ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं या आप 3D एनिमेटर बन सकते हैं इस टाइप की आपको काफी सारी पोस्ट इसके अंदर देखने को मिल जाती है।
बीएफए कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया?
दोस्तों आपने जितने भी कोर्स देखें हैं उनमें एक बात जरूर नोटिस की होगी कि जो भी बड़े-बड़े कॉलेज हैं वह हमेशा मेरिट या फिर परसेंटेज के आधार पर ही एडमिशन देते हैं तो बीएफए कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया में पहला तरीका तो यही रहने वाला है कि जो अच्छे और बड़े-बड़े कॉलेज हैं उनमें परसेंटेज बेस पर या फिर मेरिट बेस पर एडमिशन दिया जाता है।
और अगर कुछ अन्य कॉलेज की बात करें तो वहां पर आपको एक अलग से पेपर देखने को मिलेगा और उस पेपर को पास करने के बाद ही आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है। वहीं पर कुछ छोटे-मोटे कॉलेजों के अंदर आपको न ही तो अच्छे परसेंट की जरूरत होती और ना ही पेपर पास करने की जरूरत होती वहां पर आपको ऐसे ही एडमिशन दे दिया जाता है लेकिन उन कॉलेजों का ज्यादा कोई महत्व नहीं होता।
बीएफए कोर्स कैसे करें?
जो बच्चे आर्ट के अंदर इंटरेस्ट रखते हैं तो वह बच्चे अभी से सोचने लग गए होंगे कि बारहवी के बाद आखिर हम BFA कोर्स कैसे कर पाएंगे, तो दोस्तों अगर आप बीएफए कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी 12th क्लास में बिल्कुल जमकर तैयारी करें और 50% से ऊपर या फिर अच्छे नंबर लेकर आए क्योंकि जैसा कि हमने ऊपर बताया बीएफए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको अच्छे परसेंटेज की जरूरत पड़ेगी।
जब आप 12th कक्षा पास कर लें तो उसके बाद भी आपको तैयारी करते रहना है क्योंकि जब आप कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने जाएंगे तो वहां पर भी आपका पेपर होगा और उस पेपर को पास करने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट प्रक्रिया होगी और फिर आपका एडमिशन बीएफए कोर्स के अंदर हो जाएगा। लेकिन कुछ अच्छे कॉलेज के अंदर आपको एडमिशन लेने के लिए कुछ अन्य तैयारियां भी करनी पड़ेंगी।
बीएफए कोर्स की अवधि?
जो बच्चे बीएफए कोर्स को करने की सोच रहे हैं उन बच्चों के दिमाग में एक सवाल बार-बार जरूर आ रहा होगा कि बीएफए कोर्स कितने साल का होता है? तो दोस्तों बीएफए कोर्स 3 से 4 साल का होता है।
अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि 3 से 4 साल कैसे? तो दोस्तों कुछ कॉलेज बीएफए कोर्स को 3 साल के अंदर पूरा कर देते हैं, लेकिन वहीं कुछ कॉलेज बीएफए कोर्स को 4 साल के अंदर पूरा करते हैं, तो इस प्रकार से 3 से 4 साल के अंतराल में आपका बीएफए कोर्स पूरा हो जाएगा।
BFA पात्रता मानदंड?
जैसा कि दोस्तों आप सब लोग जानते ही होंगे किसी भी कोर्स को करने के लिए हमारी कुछ योग्यताएं होनी चाहिए उसी प्रकार से अगर आप भी बीएफए कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए।
- अगर दोस्तों आप बीएफए कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्वेल्थ पास आउट होना जरूरी है।
- 12th पास होने के साथ-साथ आपके ट्वेल्थ में 50% से ऊपर नंबर होने जरूरी हैं। और अगर आप एक प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वह अपने हिसाब से ट्वेल्थ में पास आउट बच्चों को लेते हैं और कुछ प्राइवेट कॉलेज वाले एडमिशन के लिए एक पेपर भी लेते हैं।
BFA कोर्स फीस?
तो चलिए अब हम BFA कोर्स की फीस के बारे में थोड़ी बातचीत कर लेते हैं जैसा कि आपको पता ही होगा कि किसी भी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद सभी के दिमाग में लास्ट में एक ही सवाल बचता है कि आखिर इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो दोस्तों BFA कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है यानी कि हर एक संस्थान में आपको बीएफए कोर्स की फीस अलग-अलग देखने को मिलेगी।
अगर हम प्राइवेट संस्थान को छोड़कर सरकारी संस्थान की फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज की फीस काफी कम होती है, लेकिन इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको एग्जाम देना पड़ेगा।
उस एग्जाम के बेस पर ही आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज के अंदर होगा तो इस प्रकार से दोस्तों आप अगर प्राइवेट कॉलेज से BFA कोर्स करते हैं तो आपको फीस काफी ज्यादा देखने को मिलेगी और अगर आप सरकारी कॉलेज से BFA कोर्स करते हैं तो फीस आपको काफी कम देखने को मिलेगी।
BFA से जुड़े अन्य फुल फॉर्म
BFA full form in Banking | Behavioral Financial Advisor |
BFA full form in Chat | Best Friends Always |
BFA full form in Army | Blank Firing Attachment |
BFA full form in Education | Bachelor of Fine Arts |
अन्य भाषा में BFA के फुल फॉर्म
BFA full form in Marathi | बॅचलर ऑफ फाइन आर्ट्स |
BFA full form in Tamil | நுண்கலை இளங்கலை |
BFA full form in Telugu | బ్యాచిలర్ ఆఫ్ ఫైన్ ఆర్ట్స్ |
BFA full form in Gujarati | બેચલર ઓફ ફાઈન આર્ટસ |
BFA full form in Malayalam | ബാച്ചിലർ ഓഫ് ഫൈൻ ആർട്സ് |
बीएफए से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
BFA करने के बाद हम क्या कर सकते हैं?
BFA यानी की Bachelor of Fine Arts में आपको एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग, थिएटर जैसे कला विषय पढ़ाये जाते हैं, जिसे करने के बाद आप इनमें से किसी भी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप आर्ट टीचर या एक ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं।
बीएफए में क्या पढ़ाया जाता है?
बीएफए में ललित कला जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं जिनमे पेंटिंग, इलस्ट्रेशन, इतिहास, ग्राफिक्स आदि शामिल हैं।
निष्कर्ष – BFA Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको BFA के बारे में जानकारी प्रदान की है BFA क्या है, BFA ka full form, BFA full form in Hindi & English, BFA full form in Education क्या होता है, उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और BFA के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।
अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।
बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है।
भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
- हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
- अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।
आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।
नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।
अन्य पढ़ें:-