आज हम आपको ASP full form in Hindi, ASP ka full form क्या है, एएसपी कैसे बनें, एएसपी से जुड़े कई विषयों के बारे में बताएंगे साथ ही आप यह भी जानेंगे कि एएसपी कौन होता है? और एएसपी बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं पुलिस विभाग के एक प्रतिष्ठित पोस्ट एएसपी (ASP) के बारे में।
एएसपी (ASP) का नाम आपने पहले भी जरूर सुना होगा क्योंकि यह पुलिस विभाग का बहुत ही प्रतिष्ठित पद है और एएसपी बनने का सपना बहुत लोग देखते हैं हालांकि उनमें से बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें एएसपी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसलिए वे गूगल पर अक्सर एएसपी फुल फॉर्म इन हिंदी (ASP Full Form In Hindi) सर्च करते हैं।
तो चलिए सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं एएसपी के फुल फॉर्म से।
ASP Full Form in Hindi (ASP का फुल फॉर्म क्या है?)

एएसपी (ASP) का फुल फॉर्म “असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस” होता है जिसे हिंदी में “सहायक पुलिस अधीक्षक” कहा जाता है।
A: Assistant
S: Superintendent Of
P: Police
आमतौर पर यह एक आईपीएस (IPS) अधिकारी है जो यूपीएससी (UPSC) एग्जाम को क्लियर करके अपने पद पर कार्यरत होता है। इसके बारे में आपको आगे डिटेल में जानकारी दी जाएगी।
एसपी का फुल फॉर्म तो आपको समझ आ गया होगा लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि एएसपी क्या होता है। तो चलिए अब हम आपको आगे इसी विषय की जानकारी देते हैं कि एएसपी कौन होता है।
ASP कौन होता है?
एएसपी अर्थात असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एक रैंक है जो पुलिस विभाग से संबंधित है। एएसपी रैंक को प्राप्त करने वाला कैंडिडेट आईपीएस के जरिए प्रमोट किया जाता है अर्थात एएसपी बनने से पहले कैंडिडेट को यूपीएससी का एग्जाम देकर आईपीएस के रूप में कार्य करना होता है जहां अच्छा रैंक प्राप्त करने के बाद एएसपी का रैंक प्राप्त होता है।
आईपीएस के रूप में कार्य करते समय कैंडिडेट को IPS बैच के साथ पहले वर्ष एक स्टार, दूसरे वर्ष 2 स्टार और तीसरे वर्ष 3 स्टार प्रतीक चिह्न के रूप में प्रदान किया जाता है।
एएसपी के दो रूप होते हैं एक सहायक पुलिस अधीक्षक और दूसरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक। सहायक पुलिस अधीक्षक वह होते हैं जो आईपीएस के रूप में कार्य करके प्रमोट किए जाते हैं वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीएसपी और एएसपी से वरिष्ठ होते हैं जिसके पद को आईपीएस अधिकारी और राज्य पुलिस अधिकारी दोनों ही संभाल सकते हैं।
ASP कैसे बनें?
अगर आप एएसपी बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एएसपी बनने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए आप डायरेक्ट आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तब जाकर आपको एएसपी का पद प्राप्त होता है।
एएसपी का पद बहुत ही प्रतिष्ठित है जिसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि इसमें इंडियन पुलिस सर्विस की परीक्षा भी आपको क्लियर करनी होती है उसके बाद ही आप एएसपी पद के योग्य माने जाते हैं।
लेकिन यदि आप राज्य परीक्षा के जरिए एएसपी बनना चाहते हैं तो आपको पहले 10-15 साल का अनुभव लेना होगा। एएसपी बनने के लिए आपको सबसे पहले आईपीएस बनना होगा जहां आपको अच्छी रैंक हासिल करनी होगी उसके बाद ही आप एएसपी का पद प्राप्त कर पाएंगे।
इस परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें आपको प्रतिभागी होना होगा। इस सिविल सर्विस एग्जाम में आपको पास होना जरूरी है। जब आप यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे तो आप को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद आपको रैंक के अनुसार आईपीएस की नौकरी प्राप्त हो जाएगी और अगर आपने आईपीएस में अच्छा रैंक प्राप्त कर लिया तो आप उसके बाद ASP का पद ग्रहण कर सकेंगे।
ASP बनने के लिए योग्यता?
एएसपी बनने के लिए आपके अंदर कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए जिसका मापदंड करने के बाद ही आपको एएसपी का पद प्रदान किया जाता है। आइए जानते हैं कि इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको किन योग्यता का पालन करना होगा:-
- एएसपी बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
- अगर आप एएसपी पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- इसके अंतर्गत आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष तक निर्धारित है जिसमें एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को कुछ छूट दी गई है।
- आपको यूपीएससी की परीक्षा अच्छे अंको से क्लियर करनी होगी इसके बाद ही आपको रैंक के अनुसार आईपीएस की नौकरी प्राप्त होगी जिसके बाद अच्छा रैंक प्राप्त करके आप एएसपी का पद ग्रहण करेंगे।
ASP का Exam Pattern?
एसपी बनने के लिए स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करनी पड़ती है हालांकि इसमें स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करके एसपी बनने में काफी समय लगता है।
एसपी के एग्जाम पैटर्न की अगर बात की जाए तो यह एग्जाम तीन चरण में पूरा होता है एक प्री एग्जाम दूसरा मेन एग्जाम और तीसरा साक्षात्कार जब कैंडिडेट इंटरव्यू के चरण को पार कर लेता है तो उसे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। ट्रेनिंग पास करने के बाद एक आईपीएस ऑफिसर बना दिया जाता है जहां कार्य करके अच्छा रैंक प्राप्त करके कैंडिडेट एएसपी का पद ग्रहण करता है।
यहां एक बात ध्यान देने वाली यह है कि यदि कोई कैंडिडेट यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके एएसपी बना है तो उसका प्रमोशन एडीजीपी या डीजीपी रैंक तक हो सकता है, वहीं अगर व्यक्ति राज्य परीक्षा अर्थात स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करके एएसपी बना है तो उसका अधिकतम प्रमोशन डीआईजी रैंक तक होता है।
ASP की सैलरी?
अक्सर एएसपी का नाम सुनकर लोगों के मन में यह सवाल उठता है एएसपी पद पर कार्यरत होने पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी? तो अगर एएसपी पद की सैलरी की बात की जाए तो एक एएसपी को प्रतिमाह 70 हज़ार से 1 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाता है।
जैसा कि हमने बताया कि यह एक प्रतिष्ठित पद है तो इस पद में कार्य करते हुए आपको आवास, गाड़ी और नौकर की भी बिल्कुल फ्री सुविधा प्रदान की जाएगी साथ ही इसके अंतर्गत सरकार द्वारा भत्ता भी दिया जाता है।
ASP से जुड़े सवाल जवाव (FAQS)
ASP का मतलब क्या होता है?
ASP का मतलब Assistant Superintendent of Police होता है, जिसे हिंदी में सहायक पुलिस अधीक्षक कहते हैं।
पुलिस में एएसपी का क्या अर्थ है?
पुलिस में एएसपी का अर्थ Assistant Superintendent of Police यानी सहायक पुलिस अधीक्षक होता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको ASP full form in Hindi, ASP ka full form क्या है, ASP कैसे बनें, एएसपी का वेतन कितना होता है और भी कई सवालो के जवाब दिए हैं। उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको हेल्प मिली होगी।
अगर आपका कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।
अन्य पढ़ें:-